ऋषभ पंत और ईशान किशन के ओपनिंग कॉन्बिनेशन को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

 


भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट मंगनोई में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने एक नई ओपनिंग जोड़ी का प्रयोग किया। इस मुकाबले में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज इशान किशन और ऋषभ पंत को ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए भेजा गया क्योंकि इस T20 सीरीज में केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं है। ऐसे में एक नई जोड़ी का प्रयोग किया गया। लेकिन यह जोड़ी सफल नहीं हो सकी क्योंकि ऋषभ पंत 13 गेंदों में केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। अब इस जोड़ी को लेकर आईपीएल विनिंग कोच आशीष नेहरा ने बड़ा बयान दिया है।

यह देखना होगा कि भारतीय मैनेजमेंट इस जोड़ी को कब तक बरकरार रखती है: आशीष नेहरा

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने प्राइम वीडियो पर ईशान किशन और ऋषभ पंत की जोड़ी को लेकर कहा कि ” ऋषभ पंत अपनी लय में नहीं दिखे। शुरुआत में उन्होंने एक चौका जरूर लगाया लेकिन बाद में उनके बल्ले पर टाइमिंग सही नहीं हो पा रही थी। और इस तरह की परिस्थितियों में आप जोर से शॉर्ट नहीं लगा सकते हैं यहां पर आपको टाइमिंग करनी होती है। ईशान किशन भी क्रीज पर टिके रहे लेकिन इतने अच्छे दिख नहीं रहे थे। लेकिन वो क्रीज पर खड़े होकर उन्होंने समय बिताया बाद में कुछ रन भी बनाए। अब मैं यह देखना चाहता हूं कि मैनेजमेंट इस जोड़ी को कब तक सपोर्ट करती है।

0/Post a Comment/Comments