भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑक्लैंड के मैदान में खेला जा रहा है। जहां मैदान में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज धवन और गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं तीसरे नंबर पर खेलने आए पंत एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए। जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैन का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और लोगों ने ऋषभ पंत को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
महज 15 रन बनाकर बोल्ड हुए ऋषभ पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाले ऋषभ पंत का बल्ला वनडे सीरीज में भी फ्लॉप शो की तरह साबित हुआ । इस खिलाड़ी ने 15 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली।
ऋषभ पंत के इस घटिया प्रदर्शन को देखने के बाद हर कोई आग बबूला हो गया। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी के लगातार खराब प्रदर्शन को देखने के बाद उनके फैंस उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज आज से हो चुका है। जहां इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके लोगों के दिलों को जीता तो वही टीम के मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन ने लोगों को गुस्सा दिला दिया।
जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई और टीम के सिलेक्शन पर भी सवाल खड़े कर दिए। इतना ही नहीं जहां कुछ लोगों ने पंत को टीम के लिए पनौती करार दिया तो वहीं कुछ लोगों ने पंत को क्रिकेट छोड़ने की सलाह दे डाली।
2 minute silence for the selectors who are still afraid of dropping/resting Pant! Dude clearly needs a break and gym sessions to be back in shape! India’s future can’t look like Pant! Get in shape @RishabhPant17 #RishabhPant
— Mayank Agarwal (@A63871287Mayank) November 25, 2022
One option India have is to ask @RishabhPant17 to wear white clothes in all formats. Maybe he will do something useful that way in ODIs and T20s. #INDvsNZ
— Quo Vadimus (@Chetlur) November 25, 2022
BCCI के महान दामाद मात्र 85 रन से सेंचुरी से चूक गए है.
— Sahdeo Kumar(तर्कवाद ) (@Sahdeo50) November 25, 2022
दोबारा मौका मिलना चाहिए ताकि अगली बार दोहरा शतक मार सके.
इतने महान प्लेयर को बाहर बैठाने से जनता आक्रोश है क्योंकि मात्र 85 रन से दूर थे#Casteist_BCCI#RishabhPant pic.twitter.com/Zwx86Q3Jaz
Damad of #BCCI @RishabhPant17 #India
— Vikash Tiwari (@its_mpm) November 25, 2022
Post a Comment