विलियमसन और लैथम की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया


भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत की टीम को 7 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम के सामने जीत के लिए 307 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉम लैथम के 145 और कप्तान केन विलियमसन की 94 रनों की शानदार पारियों की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारतीय टीम की ओर से आज सभी गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए। उमरान मलिक ने दो विकेट जरूर हासिल किए लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 66 रन दिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 63 रन देते हुए एक सफलता हासिल की। इसके अलावा यूज़वेंद्र चहल ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 67 रन दिए और उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली।

0/Post a Comment/Comments