Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस टीम का कौन है कप्तान और हर टीम में कौन से हैं खिलाड़ी

हम सबक चाहिता लीजेंड्स लीग क्रिकेट का सीज़न 2 के पूरे शेड्यूल ऐलान कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 सितंबर से होगी. लेकिन इससे पहले 16 सिंतबर को इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक मैच कोलकत्ता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. जबकि, टूर्नामेंट की शुरुआत 17 सिंतबर से होगी. टूर्नामेंट में कुल 4 टीमें हिस्से लेंगी, जिनका नाम गुजरात जायंट्स, मनिपाल टाइगर्स, भिलवाड़ा किंग्स और इंडियन कैपिटल्स होगा.

फाइनल में जाने की ऐसी होगी प्रक्रिया

चारो टीमें एक दूसरे के खिलाफ़ कुल दो-दो मैच खेलेंगी. टॉप 2 क्वालिफायर 1 मैच खेलेंगी और जीतने वाली टीम फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करेंगी. वहीं, टॉप 2 में हारने वाली टीम नंबर तीन और चार में जीतने वाली टॉप 2 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी और इसमें जीत हासिल करने वाली टीम फाइनल की दूसरी टीम बनेगी.

पूरा शेड्यूल

17 सिंतबर- इंडियन कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स

18 सितंबर- मनिपाल टाइगर्स vs भिलवाड़ा किंग्स

19 सिंतबर- गुजरात जायंट्स vs मनिपाल टाइगर्स

21 सिंतबर- इंडियन कैपिटल्स vs भिलवाड़ा किंग्स

22 सिंतबर- गुजरात जायंट्स vs मनिपाल टाइगर्स

24 सिंतबर- इंडियन कैपिटल्स भिलवाड़ा किंग्स

25 सिंतबर- इंडियन कैपिटल्स vs गुजरात जायंट्स

26 सिंतंबर- मनिपाल टाइगर्स vs भिलवाड़ा किंग्स

27 सिंतबर- गुजरात जायंट्स vs भिलवाड़ा किंग्स

29 सिंतबर- इंडियन कैपिटल्स vs मनिपाल टाइगर्स

30 सिंतबर- गुजरात जांयट्स vs भिलवाड़ा किंग्स

1 अक्टूबर- इंडियन कैपिटल्स vs मनिपाल टाइगर्स

2 अक्टूबर क्वालिफायर 1

3 अक्टूबर एलिमिनेटर

5 अक्टूबर फाइनल

गुजरात जायंट्स

वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), क्रिस गेल, पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मानविंदर बिस्ला, लेंडल सिमंस, रिचर्ड लेवी, मिशेल मैक्लेनाघन, स्टुअर्ट बिन्नी, केविन ओ ब्रायन, अशोक डिंडा, जोगिंदर शर्मा, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट और एल्टन चिगुंबुरा.

मनिपाल टाइगर्स

हरभजन सिंह (कप्तान), परविंदर अवाना, वीआरवी सिंह, इमरान ताहिर, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, लांस क्लूजनर, दिमित्री मास्करेनहास, रोमेश कालूवितराना, रीतिंदर सोढ़ी, कोरी एंडरसन और डेरेन सैमी.

इंडियन कैपिटल्स

गौतम गंभीर (कप्तान), लियाम प्लंकेट, रजत भाटिया, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, जॉन मूनी, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, प्रॉस्पर उत्सेया, रॉस टेलर, जैक कैलिस, अजंता मेंडिस और पंकज सिंह.

भिलवाड़ा किंग्स

इरफान पठान(कप्तान), यूसुफ पठान, निक कैंप्टन, श्रीसांत, शेन वॉटसन, टिम ब्रेसनेन, ओवैस शाह, मोंटी पनीसर, नमन ओझा, विलियम पोटरफील्ड, फिडेल एडवर्ड्स, समिट पटेल, मैट परिओर, टीनो वेस्ट और सुदीप त्यागी.

0/Post a Comment/Comments