पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन


पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। आपको बता दें असद रऊफ पाकिस्तान में लांडा बाजार से अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी उन्हें सीने में दर्द हुआ और उनकी मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत बाद असद रउफ को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें असद रउफ 66 वर्ष के थे। असद रउफ आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर थे और कई अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग कर चुके थे। असद रऊफ ने 47 से टेस्ट 98 वनडे और 23 टी-20 मुकाबलों में अंपायरिंग की।

आईपीएल में मैच फिक्सिंग का असद रउफ के ऊपर लगा था आरोप

असद रऊफ के अगर अंपायरिंग करियर की बात की जाए तो असद रउफ काफी अच्छे अंपायरों में गिने जाते थे। लेकिन साल 2012 में आईपीएल में एक मॉडल ने उनके ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद साल 2013 में असद रउफ को मुंबई पुलिस ने चीटिंग सट्टेबाजी,और धांधली का अपराधी ठहराया था। 

0/Post a Comment/Comments