हर्षल पटेल की खराब गेंदबाजी ने बनाया निराशाजनक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने लंबे समय बाद चोट से वापसी की। हालांकि हर्षल पटेल की ये वापसी काफी निराशाजनक रही और हर्षल पटेल ने पहले टी-20 मुकाबले में 4 ओवर में 49 रन दे डाले। हर्षल पटेल की गेंदों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और इसी के साथ हर्षल पटेल के नाम एक निराश करने वाला रिकॉर्ड जुड़ गया है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस साल 5 बार 40 से अधिक रन देने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। हर्षल पटेल का ये रिकॉर्ड काफी हैरान करने वाला है। क्योंकि आईपीएल में हर्षल पटेल की गेंदों पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है। यही वजह थी कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक के प्रदर्शन से देखा जाए तो हर्षल पटेल गिने-चुने मौकों पर ही भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें हैं। हालांकि उन्होंने लंबे समय बाद चोट से वापसी की है लेकिन उनका निराशाजनक प्रदर्शन भारतीय टीम की चिंताएं बढ़ा रहा है।

0/Post a Comment/Comments