Asia Cup 2022: पाकिस्तान से बुरी तरह हारने के बाद हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान हुए शर्मिंदा, कहा “हम जीत सकते थे लेकिन…”


बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम ने टी20 Asia Cup में पहली जीत दर्ज की। उसने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रन के बड़े अंतर से हराया। मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

केवल 38 रन पर ही बिखर गई हॉन्ग कॉन्ग

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 193 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 78 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 57 गेंद का सामना किया। उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 38 रन बनाकर आउट हो गई।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम सिर्फ 9 रन ही बना सके। फखर जमां ने 41 गेंद पर 53 रन बनाए। अंत में खुशदिल शाह ने 15 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाकर स्कोर को 190 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 5 छक्के जड़े। पाकिस्तान ने अंतिम 5 ओवर में 77 रन बनाए। 

जवाब में हाॅन्गकॉन्ग का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। टीम ने 30 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। पूरी टीम 10.4 ओवर में 38 रन पर ऑलआउट हो गई। शादाब खान ने 4 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज को 3 विकेट मिले। हॉन्ग कॉन्ग का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। 

हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान ने कहा जीत सकते थे लेकिन…

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान निजाकत खान के पास ज्यादा कुछ कहने को नही बचा था। ऐसी हार के बाद वह बेहद निराश दिखे और उन्होंने कहा,

“इन दोनों मैचों से काफी कुछ सीखने को मिला है। पाकिस्तान को श्रेय देना चाहिए। उनकी गेंदबाजी लाजवाब थी। हम जीत सकते थे लेकिन, हमारा शॉट सिलेक्शन काफी खराब था।”

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हॉन्गकॉन्ग: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैक्कनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहबाज।

0/Post a Comment/Comments