वनडे क्रिकेट में 90 से 99 स्कोर के बीच सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय शामिल


अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बल्लेबाज के लिए शतक की काफी अहिमयत होती हैं लेकिन कई बार बल्लेबाज शतक के करीब पहुंचकर आउट हो जाते हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जो अपने वनडे करियर के दौरान 90 से लेकर 99 के स्कोर बीच में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं.

5) जैक्स कैलिस- 8 बार

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज जैक्स कैलिस ने अपने वनडे के करियर के लिए 328 मैचों की 314 पारियों में 17 शतक लगायें हालाँकि इस दौरान वह 8 मौकों पर नर्वस 90s का शिकार हुए.

4) अरविंद डी सिल्वा- 9 बार

श्रीलंका के पूर्व महान कप्तान अरविंद ने अपने वनडे करियर में खेले 308 मैचों की 296 पारियों में 11 शतकों की मदद से 9284 रन बनायें हालाँकि 9 मौके ऐसे रहे जब वह शतक लगा सकते थे लेकिन 90 से 99 के बीच में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.

3) नाथन एस्टल- 9 बार

न्यूजीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज नाथन एस्टल अपने दौरे के सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, हालाँकि इस सूची में भी वह तीसरे स्थान पर हैं. एस्टल ने वनडे करियर 217 पारियों में 34.92 की औसत और 16 शतकों की मदद से 7090 रन बनायें, जिस दौरान वह 9 बार नर्वस 90s का शिकार हुए.

2) ग्रांट फ्लावर- 9 बार

जिम्बाब्वे के पूर्व महान ऑलराउंडर ग्रांट फ्लावर ने 1992 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था जबकि 2010 में आखिरी वनडे खेला था, इस दौरान उन्होंने 214 पारियों में 6 शतकों की मदद से 6571 रन बनायें और 9 बार 90 से 99 के बीच आउट होकर पवेलियन लौटे.

1) सचिन तेंदुलकर- 18 बार

क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर इस अनचाहे रिकॉर्ड की सूची में भी टॉप पर बने हैं. 463 मैचों में सबसे अधिक 49 शतक लगाने वाले तेंदुलकर ने वनडे में 90 से 99 के बीच सबसे अधिक 18 बार आउट हुए हैं. वह सूची में शामिल इकलौते इंडियन खिलाड़ी हैं. 

0/Post a Comment/Comments