रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेल रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी हर मामले में हैं टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों से बेहतर


इंडिया में इन दिनों रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ (ROAD SAFETY WORLD SERIES 2022) खेली जा रही है जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ (ROAD SAFETY WORLD SERIES 2022) में वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूद टीमें खेल रही हैं, जिसमें हमें कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें हम अपने बचपन में टीवी पर देखा करते थे.

वहीं, कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं, जो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देख यही लग रहा है कि बीसीसीआई या आईपीएल में इन खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है.

हम आपको ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रह हैं, जो इन सीरीज़ में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं.

1. युसूफ पठान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ युसूफ पठान (YUSUF PATHAN) इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (ROAD SAFETY WORLD SERIES 2022) और लीजेंड्स लीग(LLC) में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही सीरीज़ों में युसूफ पठान का वहीं पुरान अंदाज़ दिखाई दे रहा है.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच में उन्होंने 233 के स्ट्राइक रेट से 35 रनों की पारी खेली थी. वहीं, इंडियन महाराजा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 35 गेंदों में अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

2. स्टुअर्ट बिन्नी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी(STURAT BINNY) ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहा था. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ में स्टुअर्ट बिन्नी भारतीय की तरफ से खेल रहे हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 42 गेंदों में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 82 रनों की एक मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए थे.

3. सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और फिर इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहे दिया था.

इन दिनों सुरेश रैना रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ में इंडिया की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोड सेफ़्टी वर्ल्ड सीरीज़ के पहले ही मैच यानी अफ़ीका के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों में 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

0/Post a Comment/Comments