दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 का क्यों नहीं बनाया जा रहा हिस्सा, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण


भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में हुई भारतीय टीम की हार के बाद इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा सवालों के घेरे में है। रोहित शर्मा इस वजह से सवालों के घेरे में है कि क्या रोहित शर्मा ने सही प्लेइंग इलेवन खिलाई है? क्या टीम का चयन जो रोहित शर्मा कर रहे हैं वह ठीक तरह से कर रहे हैं। इसको लेकर रोहित शर्मा से काफी सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए। इसी में एक सवाल था कि दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा क्यों नहीं है। इस पर रोहित शर्मा ने जवाब दिया है।

हमें प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत थी रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा से दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने को लेकर सवाल किया गया। जिस पर रोहित शर्मा ने कहा कि “हम प्लेइंग इलेवन में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे ताकि दबाव कम हो सके। दिनेश कार्तिक को उनके फॉर्म की वजह से बाहर नहीं किया गया है। दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर हमारी टीम में फ्लैक्सिबिलिटी देते हैं। 

0/Post a Comment/Comments