रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद आज पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा प्लेइंग 11 में खेलने का मौका

भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप में सुपर 4 का मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें एक बार फिर से इस एशिया कप में आमने-सामने होने जा रही है। पिछले रविवार को जब भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई थी तब भारतीय टीम ने रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और विराट कोहली की पारियों की बदौलत पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। अब आज सुपर 4 का मुकाबला दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से खेला जाना है रविंद्र जडेजा जो चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो गए हैं उनके स्थान पर किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल में से कोई एक हो सकता है रविंद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा? क्योंकि रविंद्र जडेजा से भारतीय टीम ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी भी कराई थी ऐसे में दो विकल्प भारतीय टीम के सामने नजर आ रहे हैं। एक है बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल और दूसरी ओर हैं धाकड़ बल्लेबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा। इन दो खिलाड़ियों में से कोई एक रविंद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग इलेवन में खेलता नजर आ सकता हैं। अब यह टीम मैनेजमेंट तय करेगा कि उन्हें किस खिलाड़ी की ज्यादा जरूरत है।

0/Post a Comment/Comments