इंडिया टीम ज़िम्बाब्वे का दौरा(IND vs ZIM) करेगी, जहां टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और सीरीज़ का आखिरी मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए बीसीसीआई(BCCI) की तरफ से भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.
टीम में पहले शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) को कप्तान बनया गया था. हालांकि, केएल राहुल (KL RAHUL) के फिट हो जाने के बाद ये ज़िम्मा उन्हें सौंप दिया गया है. टीम में चुना जाने वाला ये खिलाड़ी अब टीम से बाहर हो गया है.
इस खिलाड़ी की किस्मत नहीं दे रही साथ
टीम में शामिल किए जाने वाले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर(WASHINGTON SUNDAR) अपनी चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. लंबे वक़्त बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी. लेकिन खराब किस्तम के चलते उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर होना पड़ गया. पिछले साल उन्हें कोरोना के चलते टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था,
अब एक बार फिर उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा गया है. इससे पहले सुंदर(WASHINGTON SUNDAR) को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेला देखा गया था. सुंदर(WASHINGTON SUNDAR) की जगह कोई रिप्लेसमेंट को तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा, इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है.
क्या है वॉशिंगटन सुंदर की चोट के हाल
बीसीसीआई के अधिकारी ने वॉशिंगटन सुंदर की चोट को लेकर न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा,
“हां, वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हैं. उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन कप मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं कंधे में चोट लगी है. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे.”
किस्मत नहीं है उनके साथ
वॉशिंटन सुंदर के मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “आप वाशी के लिए बुरा महसूस करते हैं. वह बहुत टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. किसी न किसी तरह की समस्या उनके रास्ते में आ जा रही है. उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत है. अब वह भारत के लिए खेलने से एक हफ्ते पहले चोटिल हो गए हैं.”
एक टिप्पणी भेजें