CWG 2022 DAY 8: कॉमनवेल्थ गेम्स में आठवें दिन भारत को कुश्ती में मिले तीन मेडल, शानदार रहा प्रदर्शन


बर्मिंघम में खेले जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिहाज से आठवें दिन बेहद शानदार प्रदर्शन भारतीय एथलीटों को रहा। जिसमें कुश्ती में भारत को 3 मेडल हासिल हुए। इन मेडल्स की बदौलत अंक तालिका में भारत को बड़ा फायदा हुआ है। अंक तालिका की बात की जाए तो भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया हैं। जबकि सातवें दिन के अंत तक भारत सातवें स्थान पर था। फ्री में भारत के लिए बजरंग पूनिया,दीपक पूनिया, साक्षी मलिक ने मेडल दिलाएं हैं।

गोल्ड मेडल विजेता

मीराबाई चानू , गोल्ड मेडल , वेटलिफ्टिंग ( महिला 49 किलोग्राम वर्ग )

जेरेमी लालरिनुंगा , गोल्ड मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 67 किलोग्राम वर्ग )

अचिंत शिवली , गोल्ड मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 73 किलोग्राम वर्ग )

भारतीय महिला टीम , गोल्ड मेडल , लॉन बॉल्स

भारतीय पुरुष टीम , गोल्ड मेडल , टेबल टेनिस

सुधीर , गोल्ड मेडल , पैरा पावर लिफ्टिंग ( हेवी वेट स्पर्धा )

बजरंग पूनिया , गोल्ड मेडल , कुश्ती ( 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल )

दीपक पूनिया , गोल्ड मेडल , कुश्ती ( 86 किलोग्राम फ्रीस्टाइल )

साक्षी मलिक , गोल्ड मेडल , कुश्ती ( 63 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल )

सिल्वर मेडल विजेता

संकेत सरगर , सिल्वर मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 55 किलोग्राम वर्ग ) »

बिंदियारानी देवी , सिल्वर मेडल , वेटलिफ्टिंग ( महिला 55 किलोग्राम वर्ग )

सुशीला देवी , सिल्वर मेडल , जूडो ( महिला 48 किलोग्राम वर्ग )

विकास ठाकुर , सिल्वर मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 96 किलोग्राम वर्ग )

भारतीय मिक्स्ड टीम , सिल्वर मेडल , बैडमिंटन ( मिक्स्ड टीम )

तुलिका मान , सिल्वर मेडल , जूडो ( महिला +78 किलोग्राम वर्ग )

मुरली श्रीशंकर , सिल्वर मेडल , लंबी कूद

अंशू मलिक , सिल्वर मेडल , कुश्ती ( 57 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल )

ब्रॉन्ज मेडल विजेता

गुरुराज पुजारी , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 61 किलोग्राम वर्ग ) ●

विजय कुमार यादव , ब्रॉन्ज मेडल , जूडो ( पुरुष 60 किलोग्राम वर्ग )

हरजिंदर कौर , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( महिला 71 किलोग्राम वर्ग )

लवप्रीत सिंह , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष 109 किलोग्राम )

सौरव घोषाल , ब्रॉन्ज मेडल , स्क्वॉश ( पुरुष सिंगल्स )

गुरदीप सिंह , ब्रॉन्ज मेडल , वेटलिफ्टिंग ( पुरुष +109 किलोग्राम वर्ग )

तेजस्विन शंकर , ब्रॉन्ज मेडल , एथलेटिक्स ( पुरुष हाई जंप )

0/Post a Comment/Comments