ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य का बनाया गया ब्रांड एम्बेसडर


भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहद कम उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना एक ऐसा नाम बना लिया है जिसके बाद सभी उन्हें एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जानते हैं। अब उन्हें उनके ही गृह नगर यानी कि उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। पन्त ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि अब मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिससे मैं खुश हूं और मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं युवाओं से यही कहना चाहूंगा जब आप किसी चीज के लिए मेहनत करते हो तो उसमें कड़ी मेहनत करिए उसमें सफलता जरूर मिलती है।

आपको बता दें भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। जब हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने आएगी तब केएल राहुल के चोटिल होने के बाद पन्त को कप्तानी करने का भी मौका मिला था।

0/Post a Comment/Comments