Asia Cup 2022 SL vs AFG: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़के कप्तान दासुन शनाका, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

 


Asia Cup ( SL Vs AFG ) : एशिया कप 2022 में पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त का समाना करना पड़ा। पहले ही मैच में टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया। टीम के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। खुद कप्तान दासुन शनाका शून्य पर आउट हो गए। मैच में हार के बाद कप्तान ने टॉस और अगले मैच को लेकर बात की, जानिए क्या कहा दासुन शनाका ने…

कप्तान शनाका बोले स्पिनर नहीं कर पाए अपना काम

मैच में हार के बाद कप्तान दासुन शनाका ने टॉस और मैदान की पिच के विषय में बात की। उन्होंने स्पिनर के अच्छा प्रदर्शन ना करने की बात कही। साथ ही अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ये भी कहा। दासुन शनाका ने कहा

“टॉस के बारे में सोचने के दो तरीके हैं, यह थोड़ा आसान होता अगर हम दो युवाओं को पहली बार खेलते हुए पहले गेंदबाजी करते। बहुत अधिक घास थी, उसमें स्पिनरों के लिए बहुत अधिक नहीं था, लेकिन फिर भी हमारे विश्व स्तरीय स्पिनरों को बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, हम अगले मैच में वापसी कर सकते हैं”।

बल्लेबाजों ने किया काफी निराश

श्रीलंका का क्रिकेट पिछले कुछ सालों में अपनी ऊंचाई से कुछ नीचे आया है। एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। श्रीलंका टीम टॉस हराने के बाद जुझारू अंदाज़ के बनाए असंतुलित नजर आई। जिसमें टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से विकेट गंवाए।

टीम के कप्तान समेत दो खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं प्लेइंग इलेवन के 8 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही वापसी लौट गए। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजपक्षे ने 29 गेंद पर 38 रन की सबसे ज्यादा रन की पारी खेली। जिसमें खिलाड़ी ने 5 चौके और एक छक्का लगाया। चमीका करुणारत्ने ने 31 रन की पारी खेली। गेंदबाज में वानिंदू हसारंगा एक मात्र विकेट ले सके।

0/Post a Comment/Comments