6 6 6 6 6 और 4 4 4 4 4 4 4 4… 50 बाउंड्री जड़कर चेतेश्वर पुजारा ने बनाए 500 रन, 100 का रहा औसत, टीम हुई नंबर वन


चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे रॉयल लंदन वनडे कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस वनडे कप में पुजारा अब 500 के करीब रन बना चुके हैं. उन्होंने इस वनडे कप में ससेक्स के लिए अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 482 रन बनाएं हैं, जिसमें उनका औसत 100 के करीब का रहा है.

लगातार उनका बल्ला आक्रमण कर रहा है. बीते शुक्रवार को समरसेट के खिलाफ खेले गए मैच में एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा (CHETESWAR PUJARA) ने अर्धशतकीय पारी और टीम को बड़ी जीत दिलाई. ससेक्स की तरफ से इस पारी में ओपनर बल्लेबाज़ अली ओर्र (ALI ORR) ने दोहरा शतक लगाया.

इस टूर्नामेंट में लिस्ट-ए की बेस्ट पारी

पुजारा (CHETESWAR PUJARA) ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने लिस्ट-ए की बेस्ट पारी 174 रनों की खेली है. इस वनडे कप में पुजारा के बल्ले से अब तक दो शतक और दो अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं, पिछले 4 में से 3 मैचों में उन्होंने 50 से अधिका रनों की पारी खेली है. अब तक इस कप में पुजारा ने 40 चौके और 9 छक्के लगाए हैं.

ससेक्स ने जीता मैच

शुक्रवार को ससेक्स और समरसेट के बीच खेले गए मैच को ससेक्स ने बड़े मार्जिन 201 रनों के साथ जीत लिया था. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ससेक्स ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकासान पर 397 रन बनाए. इस बड़े स्कोर में ससेक्स के ओपनर बल्लेबाज़ अली ओर्र का बड़ा हाथ रहा.

उन्होंने टीम के लिए 161 गेंदों में 18 चौके और 11 छक्कों की मदद से 206 रनों की शानदार पारी खेली. इसके अलावा पुजारा ने 66 गेंदों में 66 और रॉलिंस 23 गेंदों में 54 और हडसन प्रेंटिस ने 33 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.

नंबर एक पर ससेक्स

ससेक्स ने अब तक इस रॉयल वनडे- कप में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 मैच खेले हैं. इन पांच जीत के साथ ससेक्स के पास कुल 10 अंक हो गए हैं. हालांकि, बाकी दो टीमों के पास भी 10 अंक हैं, लेकिन ससेक्स अपने अच्छे रनरेट के चलते टॉप पर मौजूद है.

0/Post a Comment/Comments