IND vs WI: सीरीज जीत चुकी टीम इंडिया अंतिम मैच में बदलेगी पूरी टीम, बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का डेब्यू तय, देखें प्लेइंग XI


भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरे पर एकदिवसिय श्रंखला अपने नाम कर ली है. इंडिया ने सीरीज़ में के दोनों मैच जीत लिए. अब टीम इंडिया तीसरे मैच की तरफ देख रही है. इस मैच में आपको इंडिया की एक अलग टीम देखने को मिल सकती है. दो मैचों से बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को तीसरे मैच में मौका दिया सकता है. आइए जानते हैं कैसी होगी तीसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

ओपनिंग जोड़ी

ओपनिंग जोड़ी में आपको तीसरे मैच में बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले और दूसरे मैच में ओपनिंग की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल और शिखर धवन संभालते हुए दिखाई दिए थे. तीसरे मैच में आपको शुभमन गिल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ दिखाई दे सकते हैं. हालांकि, दोनों मैचों में शुभमन गिल ने अच्छा परफॉर्म किया था.

ऐसा होगा टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर

आपको मिडिल ऑर्डर में भी कुछ बदलाव ज़रूर देखने को मिलेंगे. नंबर तीन पर सबसे पहले श्रेयस अय्यर दिखाई देंगे. इसके बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव एक बार फिर दिखाई देंगे. वहीं, नंबर पांच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ की जगह टीम में दोनों मैचों से बेंच पर बैठे ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. और नंबर छः पर फिनिशर के रूप में दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया जाएगा.

ऑलराउंडर्स

ऑलराउंडर्स में आपको सबसे पहले दूसरे मैच के हीरो अक्षर पटेल दिखाई देंगे. इसके बाद गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर टीम में दिखेंगे.

ऐसा होगा बदला हुआ गेंदबाज़ी क्रम

गेंदबाज़ी क्रम में आपको ज़रूर कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. सबसे पहले आवेश खान की जगह लेफ्ट ऑर्मर गेंदबाज़ आर्शदीप सिंह दिखाई देंगे. अर्शदीप इस मैच में अपना वनडे डेब्यू करेंगे. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल दिखाई देंगे.

इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन(कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्युकमार यादाव, ईशान किशन(विकेट कीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.

0/Post a Comment/Comments