खत्म होने की कगार पर है टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का करियर, नहीं किया सुधार तो सुरेश रैना जैसा होगा हाल, अजीत अगरकर ने बताया नाम


भारतीय क्रिकेट टीम पिछले लंबे समय से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को लेकर नए नए प्रयोग करने के बाद भी नियमित रन बनाने वाले खिलाड़ी को ढूढने में नाकाम रही है। मिडिल ऑर्डर में कई युवा खिलाड़ियों को अजमाया गया, जिसमें टीम इंडिया में पिछले कुछ समय से श्रेयस अय्यर टीम में टिके हुए है।

उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। लेकिन अब खिलाड़ी के पिछले सीजन इंजरी के बाद हुई वापसी के बाद कोई खास प्रदर्शन नही किया है। जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत आगरकर का कहना है कि अब जल्द ही वो टीम इंडिया से बाहर हो सकते है। जानिए क्या कहा अजीत अगरकर ने…

इस खिलाड़ी के कारण जल्द बाहर होंगे श्रेयस अय्यर- अजीत अगरकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर में हाल में भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिया ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर कहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। सुर्यकुमार यादव ने काफी शानदार तरीके से मैच खेले हैं जिसके बाद श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। अगरकर ने कहा,

“चीजें अब बदल गई हैं। श्रेयस अय्यर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। हम सबको पता है कि सूर्यकुमार यादव ने कितने शानदार तरीके से खेला। इसके अलावा एक और प्रॉब्लम है। उन्हें अपने शॉर्ट बॉल की कमजोरी पर काम करना होगा”।

पूर्व कीवी खिलाड़ी ने कहा श्रेयस अय्यर को सुरेश रैना जैसा बताया

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके स्कॉट स्टायरिश ने भी हाल ही में श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। स्कॉट स्टायरिश ने भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना जैसा बताया है। सुरेश रैना भी छोटी गेंदों के सामने फँस जाते थे। लेकिन स्टॉक स्टायरिस का कहना है कि श्रेयस अय्यर यह समस्या दूर कर लेते हैं। तब भारतीय टीम में पहला नाम उनका लिखा जायेगा।

अजीत अगरकर ने कहा बाउंसर के समाने फंस जाते है श्रेयस अय्यर

भारतीय पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर का मनाना है कि भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के बाद चीजे बदल गईं हैं। श्रेयस अय्यर के पास अब टीम इंडिया में बल्लेबाजी खोने का खतरा है। इसी के साथ वो शार्ट-बाल के सामने पूरी तरह से फेल हो जाते हैं और उन्हें इस कमजोरी पर काम करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने एक काम किया और शार्ट गेंदें छोड़ दी।  अजीत अगरकर ने कहा,

“ओवर में सिर्फ दो बाउंसर फेंका जा सकता है और जब आप उसे खेल नहीं सकते तो बेहतर है कि आप उसे छोड़ दें। एक बार वो तैयारी कर लें ताकि उन गेंदों को खेल सकें। ये एक ऐसा शाट है जिसे उन्हें जल्दी नहीं ट्राई करनी चाहिए हालांकि उनके पास पर्याप्त क्षमता है”।

0/Post a Comment/Comments