एक कैलेंडर वर्ष में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला दुनिया का इकलौता बल्लेबाज, 24 सालों से अटूट है रिकॉर्ड

The only batsman in the world to score the most centuries in ODI cricket in a calendar year, record is unbroken for 24 years

दुनिया भर के कई बल्लेबाज ने जिन्होंने अपने करियर कई शतक लगाएं है सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है उन्होंने टेस्ट और वनडे को मिलाकर कुल 100 शतक लगाएं। इसके अलावा वनडे मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी सचिन पहले नंबर पर है और उनका यह रिकॉर्ड 24 साल से अटूट है। 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक कैलेंडर वर्ष में 12 शतक लगाकर सबसे ऊपर हैं। इस अनुभवी बल्लेबाज ने 1998 में 68.67 की औसत से 2541 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की थी। सचिन ने उस वर्ष क्रिकेट का एक उत्कृष्ट ब्रांड खेला और टीम को कई यादगार जीत दिलाने में मदद की।

0/Post a Comment/Comments