टी 20 क्रिकेट में रोहित शर्मा को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना यह बल्लेबाज


न्यूजीलैंड और स्कॉटलैंड के बीच बुधवार को पहला T20 मुकाबला खेला गया इस पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड की टीम को 68 रनों से हरा ते हुए पहला t20 अपने नाम किया इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान ही मार्टिन गुप्टिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

दरअसल मार्टिन गुप्टिल ने अपनी इस 40 रनों की पारी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे लेकिन अब मार्टिन गुप्टिल ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं

आपको बता दे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपने 116 टी 20 मैचों की 112 पारियों में 32.37 की शानदार औसत और 136.39 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन अपने नाम किये हैं। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 128 मैचों की 120 पारियों में 3379 रन बनाये हैं। 

0/Post a Comment/Comments