T20 विश्व कप में कौन होगा भारत का तीसरा ओपनर? पूर्व खिलाड़ी ने दिया जवाब


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला समाप्त हो गई। यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई। क्योंकि बेंगलुरु में खेला गया पांचवा T20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और श्रंखला बराबरी पर ही रह गई। भारतीय टीम की ओर से इस टी-20 श्रृंखला में इशान किशन ने 206 रन बनाए। और एक तरह से उन्होंने टी-20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी को लेकर पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर का मानना है कि टी-20 विश्व कप के लिए तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में इशान किशन ने ऋतुराज गायकवाड को काफी पीछे छोड़ दिया है और अपनी दावेदारी को काफी मजबूत कर लिया है।

दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई इस टी-20 श्रृंखला में ऋतुराज गायकवाड व ईशान किशन को बराबर मौके दिए गए लेकिन इस मौके का इशान किशन ने शानदार अंदाज में फायदा उठाया। तो वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मौके को गंवा दिया है। ऋतुराज गायकवाड को पांचों मुकाबलों में मौके मिले और वह केवल एक मुकाबले में अर्धशतक लगाने में सफल रहे। इसके अलावा उनका प्रदर्शन निरंतर रूप से अच्छा नहीं रहा।

0/Post a Comment/Comments