गति बदलना है जरूरी
गंभीर का मानना हैं कि चहल ज्यादा आक्रामक मानसिकता के साथ जाकर विकेट ले, भले ही वो 50 रन खर्च करें। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,“ अपनी गति को बदलना बहुत महत्वपूर्ण है। अगर चहल सोचते हैं कि ‘मैं टाइट गेंदबाजी करूंगा और विकेट हासिल करूंगा’ तो ऐसा नहीं होगा। वो चार ओवर में 50 रन दे सकते हैं। लेकिन अगर वो तीन विकेट लेता है, तो वो टीम को उस स्थिति में ले जा सकता है जहां से वो मैच जीत सकें। लेकिन अगर वो 40-50 रन देता है और सिर्फ एक विकेट लेता है, तो ये एक समस्या है।”
चहल नही कर पाए चतुर गेंदबाजी
गौतम गंभीर ने आगे बात करते हुए बताया कि चहल लेग स्पिनर होते हुए वह काम नहीं कर सके जिससे बल्लेबाज चकमा खाए। इसलिए साउथ अफ्रीका उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहा था। गंभीर ने कहा,
“उसे धीमी गेंदबाजी करनी होगी और बल्लेबाज को लुभाना होगा। अगर वो एक-दो छक्के लगाते हैं तो कोई बात नहीं। दूसरे T20 में, SA के किसी भी बल्लेबाज ने चहल के खिलाफ बाहर निकलने की कोशिश नहीं की। वो लेग स्पिनर को क्रीज से मार रहे थे, जिसका मतलब है कि वो (चहल) तेज गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे। हम अक्षर से इस तरह की डिलीवरी की उम्मीद करते हैं, चहल से नहीं।”
Post a Comment