IND vs SA: पहले मैच में मिली हार के बाद इन 2 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, इन्हें मिलेगा मौका!


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच (IND vs SA) कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। रविवार को होने वाला ये मैच भारत के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया पहला मैच हारकर सीरीज में पिछड़ी हुई है।

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका का टी20 में सबसे बड़ा रन चेज रहा। इससे पहले उन्होंने 2007 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 206 रन चेज किया था। टीम इंडिया की नजर यह मैच जीतकर रिकॉर्ड लगातार 13वां टी-20 मुकाबला अपने नाम करने पर थी, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया।

भारतीय टीम कर सकती है बड़े बदलाव

दूसरे मैच के लिए भारत टीम में दो बड़े बदलाव कर सकता है। ये दो खिलाड़ी जिन्हे टीम बाहर बिठा सकती है वो है भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल। दोनो ही पहले मैच में वो नही कर सके जिसके लिए वो जाने जाते हैं। दोनो खिलाड़ी डेथ ओवरों में रन रोकने का काम करते हैं। 

चोटिल होने के बावजूद दर्द में खेले हर्षल पटेल ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपनी सफलता का श्रेय

लेकिन यह काम करने में दोनो ही खिलाड़ी नाकाम रहे और जिसके कारण टीम ने मैच गंवा दिया। ऐसे में भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार की जगह अर्शदीप सिंह को खिला सकती है और हर्षल पटेल की जगह उमरान मालिक को मौका दे सकती है। 

भारतीय टी20 टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

साउथ अफ्रीका टी20 टीम: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल।

0/Post a Comment/Comments