“हटाओ उसे टीम से, उसने अपने पिछली गलतियों से भी कुछ नहीं सीखा” इस भारतीय खिलाड़ी पर भड़के सुनील गावस्कर


इंडिया ने अफ्रीका से चौथा मैच जीतकर सीरीज(IND vs SA) 2-2 से बराबर कर ली है. इस मैच में इंडिया ने अफ्रीका को बड़े मार्जिन से मात दी थी. एक वक़्त ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अफ्रीका आसानी इस सीरीज(IND vs SA) को अपने नाम कर लेगी, लेकिन टीम इंडिया की ज़बरदस्त वापसी ने अफ्रीका को हिला कर रख दिया. सीरीज का आखिरी में इस बात का फैसला होगा कि सीरीज किसके हक़ में आएगी. चौथे मैच के बाद भारतीय पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) इस भारतीय दिग्गज पर भड़क गए.

इस दिग्गज पर भड़के सुनील गावस्कर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR), चौथे मैच में ऋषभ पंत (RISHAB PANT) पर भड़क गए. सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) ने कमेंट्री करते हुए कहा,

‘पंत ने सीखा नहीं है. पिछले तीन मैचों में भी अपने विकेट से सबक नहीं लिया है. वो बाहर गेंद डाल रहे हैं और वो लगातार इस जाल में फंस रहा है. उसे इन गेंदों पर हवाई शॉट खेलने से बचना होगा.’

अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बनाई पंत के खिलाफ रणनीति

सुनील गावस्कर ने बताया कि अफ्रीकी खिलाड़ी पंत के खिलाफ एक रणनीति के तहत काम कर रहे हैं और वो इस रणनीति में लगातार उनका शिकार हो रहा है. सुनील गावस्कर ने आगे बात करते हुए कहा,

‘साउथ अफ्रीका ने उसके खिलाफ खास रणनीति बनाई है. ऑफ स्टम्प से बाहर गेंद डालो और उसका विकेट लो. इस साल टी20 मैचों में वह दस बार ऐसे ही आउट हुआ है. अगर वह गेंद से छेड़खानी नहीं करता तो उनमें से कुछ वाइड होती. गेंद काफी बाहर होने से उसे अतिरिक्त बल भी लगाना पड़ता है. भारत के कप्तान का एक सीरीज में लगातार इस तरीके से ही आउट होना अच्छा संकेत नहीं है.’

ऋषभ पंत के लिए ख़राब रही सीरीज

अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल के चोटिल हो जाने के बाद उन्हें टीम की कमान सौंपी गई थी. अपनी कप्तानी के साथ पंत की पहली सीरीज अब तक खास नहीं रही हैं. इस सीरीज के कुल चार मैचों में उन्होंने सिर्फ 57 रन बनाएं हैं. इसके अलावा एक लगभग एक जैसी गेंद पर ही पंत ने अपना विकेट गवाया है.

0/Post a Comment/Comments