राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) के बेटे का नाम समित द्रविड़ (SAMIT DRAVID) है और वो अभी महज़ 14 साल के हैं और अपने पिता की तरह उन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट में कदम रख दिया है. उन्होंने कुछ बड़ा करने के लिए अभी से तैयार शुरु कर दी है.
14 की उम्र में समित ने किया कमाल, पिता का सर किया उंचा
बता दें, राहुल द्रविड़(RAHUL DRAVID) के बेटे समित द्रविड़(SAMIT DRAVID) ने बीटी रमैया शील्ड में अंडर-14 इंटर स्कूल टूर्नामेंट की सेकेंड डिवीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (KARNATAK CRICKET ASSOSIATION) की तरफ से हर साल आयोजित होने वाले अवॉर्ड समारोह में पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
समित से साल 2019-20 के सीजन में माल्या आदिति इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए पांच मैचों में 681 रन बनाएं थे. इस पांच पारियों में से एक पारी में उन्होंने 204 रन नाबाद रह कर बनाए थे, समित का यह सर्वाधिक स्कोर था.
33 चौकों के साथ मारी डबल सेंचुरी
समित ने अपनी इस पारी में 33 चौकों की मदद से इस स्कोर का प्राप्त किया था. समित के 204 रनों की पारी की मदद से उनकी टीम ने 377/3 का स्कोर खड़ा किय था. इसके जवाब में सामने वाली टीम 110 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी. समित इस इस परफॉर्मेंस को देख यही लगता है कि आगे चलकर इंडिया टीम के लिए खेल सकते हैं. अपने पिता की राह पर चलते हुए अगर वो ऐसे ही कारनामे करते रहे तो एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा, जब हम उन्हें इंडिया टीम में देखेंगे.
Post a Comment