IPL 2022, PBKS vs DC, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, शार्दुल ठाकुर ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी तो ऋषभ पंत ने कटवाई नाक


आज आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पंजाब किंग्स का ये फैसला बिलकुल ही गलत साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा. मिचेल मार्श, सरफराज खान और ललित यादव की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाये.

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में नहीं दिखा धार

पंजाब किंग्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए गये 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर पानी उस वक्त फिर गया जब एक के बाद एक करके पंजाब किंग्स के बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे. पंजाब किंग्स की तरफ से जॉनी बैरेस्टो और शिखर धवन ने क्रमश: 28 और 19 रनों की पारी खेली, इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 44 रनों का योगदान दिया. इन तीनो के अलावा सिर्फ राहुल चहर ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिसके बल्ले से रन निकले बाकी कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर:

1. डेथ ओवरों में पेस अटैक के बीच सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट

9.62 जीटी

9.91 पीबीकेएस *

10.03 एलएसजी

10.06 एसआरएच

10.42 डीसी

2. ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में स्टंप आउट हुए हैं.

3. आईपीएल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर:

केविन पीटरसन डरबन 2009

मार्लन सैमुअल्स कटक 2012

जे सुचित मुंबई डब्ल्यूएस 2022

लियाम लिविंगस्टोन मुंबई डीवाईपी 2022

4. इस सीज़न में डीवाई पाटिल में पहली नौ पारी में 160 या उससे कम रन बनाने वाली टीमें ने आठ मैच हारे हैं.

5. इस सीजन में केवल दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने में सफल रही है.

6. आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट:

ड्वेन ब्रावो

रवींद्र जडेजा

सुनील नरेन

अक्षर पटेल

7. इस आईपीएल में लिविंगस्टोन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट हुए:

ब्रेबोर्न: 2(3) अक्षर की गेंद पर स्टंप आउट हुए

डीवाई पाटिल: 3(5) कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट हुए

कुलदीप यादव IPL 2022

8. शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट स्पेल (4 विकेट 28 रन) डाला.

0/Post a Comment/Comments