IPL 2022, GT vs RCB: जीत के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बांधे रोहित शर्मा के तारीफों के पूल, कहा मुझे विश्वास है दिल्ली को वो बड़े अंतर से हराएंगे


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB) ने 8 गेंद पहले 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली के साथ खड़े थे। जिसके बाद जब मैच खत्म हुआ तब उन्होंने खिलाड़ियों को बैक का करने के बात कही है। साथ ही दिल्ली की हार के विषय में भी बात की।

विराट कोहली के तारीफों के बांधे पूल

फाफ डु प्लेसिस ने खिलाड़ियों को खास तौर पर बड़े खिलाड़ियों के बैक करने की बात की है। साथ ही विराट कोहली काफी भावात्मक भी हैं इस बात का भी जिक्र किया है। फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि

  “हम लगातार अपने खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, अधिकतर सीजन हम ऐसा नहीं कर सके जो करना चाहते थे। यह वह मूवमेंट है जिसका हमें इंतजार था। विराट कितना इमोशनल है मैं जानता हूं वह कैसा है। मैं बस उसको पंप अप कर रहा था, क्योंकि उसके बहुत इमोशन थे। उसकी एनर्जी देखकर बहुत अच्छा लगा”

मैक्सवेल के रनआउट पर भी की तारीफ

कप्तान फाफ डु प्लेसिस में आगे कहा कि “जहां तक गेंदबाजी की बात है तो हमें समय-समय पर विकेट मिलते रहे, हमारे लिए यह अच्छा रहा, हमने फील्डिंग अच्छी की, मैंने रन आउट किया और मैक्सवेल का वो रन आउट। मैं बस रन आउट करके यही बताना चाह रहा था कि मेरा मजबूत आर्म है। आज की रात हमारे लिए बहुत अहम थी। आप टूर्नामेंट का अंत इस तरह से करना चाहते थे। हम बस मेहनत ही कर सकते हैं यही हमारे साथ है। आज का दिन हमारा था”।

रोहित शर्मा से अच्छी जीत की उम्मीद

पहले मैच में मुंबई के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी Delhi Capitals, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस जीत के साथ टॉप चार में है। लेकिन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स मैच में अगर दिल्ली जीत जाती है, तब आरसीबी का प्ले ऑफ का टिकट दिल्ली के हाथ लग सकता है। फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि

 “अब दिल्ली की हार के लिए रोहित शर्मा के उपर निगाहें टिकी हैं। उम्मीद है वो दिल्ली को बड़ी जीत से हराएंगे। अगर दिल्ली हार जाती है तब आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। नंबर 4 के लिए आरसीबी और दिल्ली के बीच जंग है।”

0/Post a Comment/Comments