IPL 2022, GT vs RCB: ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा से लगाई गुहार, दिल्ली को हराकर हमे प्लेऑफ के लिए कोलकाता पहुंचा दो


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 67वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ( GT) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। जिसके बाद विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 8 गेंद पहले 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में कैप्टन फाफ डु प्लेसिस अच्छी पारी खेल रहे विराट कोहली के साथ खड़े थे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने विस्फोटक अंदाज में में बल्लेबाजी की। जानिए बाद में क्या कहा ग्लेन मैक्सवेल ने…

हमने सकारात्मक होने की कोशिश की : ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने अंत में 222 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों मे 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं। इस पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल करके प्ले ऑफ के लिए तैयार है। जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि

“मैं किसी भी समय उम्मीद नहीं खोना चाहता था। अगर हम उनके ओपनिंग जोड़ी को जल्दी पवेलियन भेज दें तो उन पर दबाव बनाया जा सकता है, दूसरे छोर से विराट कोहली का दबाव कम करना था, हम रन की गति को जारी रखना चाहते थे। मैं पहली गेंद पर आउट हो सकता था, कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर मैं कुछ बड़े शॉट खेल लेता, तो इससे उन्हें कुछ गति मिल जाती। मैंने बस अति सकारात्मक होने की कोशिश की”।

पहली गेंद पर मिले जीवनदान को लेकर बोले मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम अच्छी हालत में थी। उन्हे बस खड़े रहकर अपनी टीम को जीत दिलाने की जरूरत थी। लेकिन पहली ही गेंद पर आउट होते बचे, जिसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने उस जीवनदान के विषय में कहा कि  “हम उस पारी में बल्ले से हावी थे। (उनकी पहली गेंद – बेल्स नहीं गिरी) जब मैं चूक गया, तो मुझे लगा कि यह काफी करीब होने वाला है। सबसे बुरी बात यह है कि गलत को चुनना और उसे याद करना और यह सोचना कि यह स्टंप्स से टकराने वाला है। आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत है, इस टूर्नामेंट में, यह ऊपर और नीचे रहा है। कम से कम बेल तो मेरे लिए रुकी रही। (पहली स्लिप में कैच पर) मेरे दिमाग में मैं कुछ ज्यादा ही धीमी गति से चल रहा था। उंगलियों में पूरी तरह से गेंद आई और अच्छी तरह से चिपक गई। मैं उस तरह की चीजों का अभ्यास करता हूं, मैंने अपने पूरे जीवन इस तरह के कैच का अभ्यास किया है, यह कुछ ऐसा नहीं है जो सिर्फ एक बार हुआ हो। यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं वास्तव में कड़ी मेहनत करता हूं। हमने सही शुरुआत दी और उसके बाद हम पावरप्ले को नियंत्रित करने में सफल रहे। (उसकी गेंदबाजी पर) स्पिन- लूज टर्म – स्ट्रेट ब्रेक, दाएं हाथ की धीमी गेंदबाजी (*चकली*)। यह सिर्फ मेरी लंबाई पकड़ने के बारे में था। साई ने वहां शानदार गेंदबाजी की। फिंगर स्पिन के लिए कुछ पकड़ थी। बस कुछ सतह से बाहर करने की कोशिश की”।

रोहित शर्मा दिला सकते हैं कोलकाता का टिकट

ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस की तरह ही दिल्ली की हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा से उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा “हम मुंबई-दिल्ली के मैच को करीब से देख रहे होंगे। टीम वास्तव में केंद्रित रहेगी। इस साल इस टीम ने जितनी मेहनत की है, उससे हमें लगता है कि हम उस अंतिम चार में पहुंचने के लायक हैं। उम्मीद है कि मुंबई सही काम कर हमें कोलकाता पहुंचा दे”।

0/Post a Comment/Comments