पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए पहले टी-20I मुकाबले में पाकिस्तान ने आसान सी जीत हासिल कर ली लेकिन इस मैच के बाद स्टेडियम के अंदर का एक वीडियो सामने आया जिसने फैंस को डरा दिया। मैच के दौरान दर्शकों के दो ग्रुप्स के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये झगड़ा तब शुरू हुआ जब एक दर्शक ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म को आउट होने पर ट्रोल किया और मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें ‘ज़िम्बाबर’ कहा। बाबर के समर्थकों को ये टिप्पणी नागवार गुज़री और बात बिगड़ते-बिगड़ते मारपीट तक पहुंच गई। स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि सिक्योरिटी को हस्तक्षेप करना पड़ा और किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया गया।
ये घटना उस समय हुई जब मैच अपनी पहली पारी में था। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ फैंस मिलकर एक दर्शक को धक्का देते और मारते नज़र आते हैं। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
जहां तक मैच की बात है, पाकिस्तान ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पर 22 रनों से जीत हासिल की। हालांकि, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पूरी ताकत वाली टीम नहीं उतारी है लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने लड़ने का दमखम दिखाया। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उन्होंने अपनी लाइनअप के कई स्टार खिलाड़ियों पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेज़लवुड, टिम डेविड और नाथन एलिस को आराम दिया है।Big fight between Shaheen Afridi fans and Babar Azam fans over ‘Zimbabar’ chanting during the match.
— Space Recorder (@1spacerecorder) January 30, 2026
Yesterday during the match against Australia in Lahore Shaheen Afridi fan was chanting ‘Zimbabar, Zimbabar’ after that Babar Azam fans thrashed him
pic.twitter.com/LXMTL463en
ऑस्ट्रेलिया की बी टीम होने के बावजूद पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी कुछ खास नहीं रही, खासकर बाबर आज़म का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पूर्व कप्तान बाबर आज़म नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और 20 गेंदों में सिर्फ़ 24 रन बनाकर आउट हो गए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 120 रहा, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। उन्हें एडम ज़म्पा ने पवेलियन भेजा।

एक टिप्पणी भेजें