Renuka Singh Thakur Video: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का दूसरा मुकाबला शनिवार, 10 जनवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की नई तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह ठाकुर (Renuka Singh Thakur) ने अपने पहले ही ओवर में भारत के महान गेंदबाज़ों में से एक भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की याद दिला दी और यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) की सलामी बल्लेबाज़ किरण नवगिरे (Kiran Navgire) को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की इनिंग के पहले ओवर की चौथी गेंद पर घटी। रेणुका ने ये बॉल ऑफ स्टंप्स के बाहर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद तेजी से किरण नवगिरे (4 गेंदों पर 1 रन) की तरफ अंदर की और आया। इतना ही था कि यूपी की बल्लेबाज़ के तो होश ही उड़ गए और वो चकमा खाकर बोल्ड हुईं। WPL ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रेणुका सिंह ठाकुर ने गुजरात जायंट्स के लिए 3 ओवर गेंदबाज़ी करके यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 19 रन देकर उनके 2 विकेट चटका दिए हैं। उन्होंने किरण नवगिरे के अलावा दीप्ति शर्मा (02 गेंदों पर 01 रन) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

एक टिप्पणी भेजें