Tamim Iqbal: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के विवाद शांत होने का नाम ही नही ले रहा है. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) को आईपीएल 2026 (IPL 2026) से रिलीज किए जाने के बाद बीसीबी (BCB) ने भारत को धमकी दी कि वो भारत आकर अपने टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के मैच नही खेलेगा, क्योंकि भारत में बांग्लादेश के खिलाड़ियों को सुरक्षा की समस्या है. इसके बाद आईसीसी ने बीसीबी को कहा कि उन्हें भारत जाकर अपने मैच खेलने होंगे, नही तो उन्हें 2 अंक गंवाने पड़ेंगे.
इसके बाद बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने बीसीबी को सलाह दी कि उन्हें भारत जाकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि इससे बांग्लादेश को पैसों का काफी नुकसान हो जाएगा. वहीं भारत भी बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज रद्द कर देगी.
बीसीबी ने Tamim Iqbal को कहा इंडियंस एजेंट
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) के कमेंट का एक फोटो शेयर करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ने उन्हें “इंडियन एजेंट” कहकर उनका मज़ाक उड़ाया. बीसीबी अधिकारी के इस बयान के बाद बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस में काफी गुस्से का माहौल है, वहीं बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेटर ने तमीम इकबाल के सपोर्ट में बीसीबी अधिकारी को फटकार लगाई है.
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तास्किन अहमद ने बीसीबी डायरेक्टर को फटकार लगाते हुए कहा कि
“क्रिकेट बांग्लादेश की जान है. एक पूर्व नेशनल कप्तान के बारे में हाल ही में की गई एक टिप्पणी, जिसने इस खेल में बहुत बड़ा योगदान दिया है, ने कई लोगों को परेशान कर दिया है.”
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दिखाया गुस्सा
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) को इस तरह से भारतीय एजेंट कहकर मजाक उड़ाने वाले बीसीबी डायरेक्टर पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो (Najmul Hossain Shanto) का गुस्सा फूटा है. बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि
“यह काफी दुखद बयान है, हमें इस तरह से अपने पूर्व कप्तान और बांग्लादेश के सबसे सफल खिलाड़ी में से एक तमीम इकबाल के बारे में नहीं कहना चाहिए. एक खिलाड़ी फिर चाहे वह सफल हो या ना हो वह सम्मान का हकदार होता है. दिन के अंत में हर क्रिकेटर सम्मान चाहता है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों का “संरक्षक” माना जाता है, लेकिन इस मामले में एक अस्वीकार्य बयान दिया गया.”

एक टिप्पणी भेजें