टी-20 क्रिकेट को तेज़ रनों और आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में कई बार ऐसी टीमें भी देखने को मिली हैं जो बड़े स्कोर के बजाय बेहद शर्मनाक तरीके से ढेर हो गईं। तेज़ पिच, स्विंग, स्पिन और दबाव की क्रिकेट में छोटी टीमें अक्सर अपने अनुभव की कमी की वजह से बड़े अवसरों पर लड़खड़ा जाती हैं तो चलिए इस स्पेशल आर्टिकल में हम आपको टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए टॉप-5 सबसे कम स्कोर्स के बारे में बताते हैं।
1. युगांडा (39 बनाम वेस्टइंडीज, 2024)
इस सूची में खास बात ये है कि युगांडा (Uganda) जैसी उभरती टीम दो बार 50 से कम पर ऑलआउट हुई है, जो टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का एक दुर्लभ और अनचाहा रिकॉर्ड है। इस टीम के नाम टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर दर्ज है। साल 2024 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में युगांडा की टीम वेस्टइंडीज के सामने 12 ओवर में सिर्फ 39 पर ढेर हो गई थी।

एक टिप्पणी भेजें