भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने गुरुवार (18 अक्टूबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले इंटरनेशनल लीग टी-20 2025-26 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया।
गल्फ जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पीयूष ने अपने कोटे के चार ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट हासिल किए । पीयूष ने कप्तान जेम्स विंस, मोइन अली, अजमतुल्लाह उमरज़ई और मैथ्यू फोर्ट को अपना शिकार बनाया। यह पांचवीं बार है जब पीयूष ने अपने टी-20 करियर में पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए पीयूष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक टिप्पणी भेजें