कभी कुकिंग तो कभी मेकअप, शादी टूटने के बाद स्मृति मंधाना का जेमिमा रोड्रिग्स संग VIDEO हुआ वायरल

 


Mandhana-Jemimah cute video: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम एक बार फिर एक्शन में नजर आ रही है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई, वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए भारत की जीत सुनिश्चित की। इसी बीच मंधाना और जेमिमा (Mandhana-Jemimah) की दोस्ती से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

Mandhana-Jemimah: स्मृति मंधाना और जेमिमा का वीडियो हुआ वायरल

जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना की गहरी दोस्ती से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों खिलाड़ी कभी एयरपोर्ट पर नजर आ रही हैं, तो कभी किचन में साथ कुकिंग करती दिख रही हैं। वहीं कुछ क्लिप्स में ये दोनों मेकअप करते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

इस वीडियो में क्रिकेट से ब्रेक के दौरान के कई मजेदार पल भी शामिल हैं, जहां मंधाना और जेमिमा गाड़ी में मस्ती करती नजर आती हैं। इसके अलावा कभी बाहर घूमते हुए तो कभी होटल के कॉरिडोर में क्रिकेट खेलते हुए भी दोनों की झलक दिखाई देती है। दोनों खिलाड़ियों के इस मस्ती भरे अंदाज और मजबूत दोस्ती की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Mandhana-Jemimah: शादी टूटने के बाद भी दोस्ती की मिसाल

स्मृति मंधाना की निजी जिंदगी में हाल ही में एक वक्त ऐसा भी आया जब वह मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। वे अभी हाल में ही शादी के बंधन में बंधने वाली थीं, लेकिन कुछ कारणों के चलते यह रिश्ता टूट गया। इस कठिन समय में जेमिमा रोड्रिगेज ने दोस्ती की मिसाल पेश की। जेमिमा ने स्मृति का साथ देने के लिए अपनी छुट्टी बढ़ाई और उनके साथ वक्त बिताया, ताकि वह इस दौर से उबर सकें। वे इस समय बीबीएल खेल रही थी लेकिन उन्होंने मंधाना को समय दिया।

Mandhana-Jemimah: भारत को जिताया विश्वकप का खिताब

भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला विश्वकप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। यह भारतीय महिला क्रिकेट का पहला विश्वकप खिताब रहा। इस ऐतिहासिक जीत में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज की भूमिका बेहद अहम रही। दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया खिताब जीतने में सफल रही और देश का नाम रोशन किया।

0/Post a Comment/Comments