भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, इस सीरीज को टीम इंडिया (Team India) ने 3-1 से सीरीज अपने नाम किया है. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के कप्तान एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 231 रन बना डाले.
इसके बाद भारतीय टीम जब गेदबाजी में आई तो 10 ओवरों में मैच पकड़ रखी थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की रणनीति ने इस मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में डाल दिया. भारतीय टीम ने इस मैच को 30 रनों से जीता.
IND vs SA के बीच मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए इस मैच में 400 से ज्यादा रन बनें, इस मैच में चौके और छक्के की बारिश हुई, इसी तरह से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को इस मैच में 30 रनों से हराया और इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे, आइए जानते हैं भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच मैच में कौन से रिकॉर्ड बने और कौन से रिकॉर्ड टूटे.
3.हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा के लिए चौथे विकेट या उसके नीचे के बल्लेबाजों के बीच हुई 105 रनों की साझेदारी अब तक सबसे बड़ी साझेदारी है, इससे पहले ये रिकॉर्ड सेंचुरियन में 2018 में महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे के बीच 98 रनों की साझेदारी के साथ थी.
5.इस मैदान पर ये दूसरा सबसे बड़ा टी20 स्कोर है, इस पिच पर भारतीय टीम ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 234 रन बनाए थे.
10.जनवरी 2023 से साउथ अफ्रीका की टीम अब तक 13 टी20 सीरीज खेल चुकी है और इस दौरान आज तक सिर्फ 1 टी20 पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2024 में जीतने में सफल रही थी, वहीं 12 मैचों में शिकस्त खा चुकी है. इसके अलावा भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम लगातार टी20 सीरीज हार रही है, भारत को साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने 10 साल पहले 2015 में टी20 में शिकस्त दी है.
11.यह भारत की लगातार आठवीं टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत है और यह भारत की लगातार 14वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज है, जिसमें वह अपराजित रहा है. इसमें 2023 एशियाई खेल, 2024 टी20 विश्व कप और 2025 एशिया कप शामिल है. आखिरी बार भारत ने अगस्त 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज या टूर्नामेंट 3-2 से हारा था.

एक टिप्पणी भेजें