दोस्तों बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए गौतम गंभीर को हटाकर टीम इंडिया के अगले कोच को लेकर फैसला कर लिया है। जी हां दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि
आखिर टीम इंडिया का अगला कोच कौन बनने
वाला है और
इसके पीछे क्या बड़ी वजहें छिपी हैं।
कुछ फैसले ऐसे रहे हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को चौंका दिया। ड्रेसिंग रूम का
माहौल भी पहले जैसा स्थिर नहीं दिख रहा। कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को लगने
लगा है कि
अब उनकी जगह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। पहले जहां खिलाड़ियों को लंबा मौका
मिलता था, अब वहां अचानक लिए गए
फैसलों ने अनिश्चितता बढ़ा दी है।
आने वाला टी20 वर्ल्ड कप इस पूरे मामले में बेहद अहम है, क्योंकि उसके बाद ही बड़े फैसले लिए जा
सकते हैं। इतना
ही नहीं, कुछ पुराने दिग्गजों
से पर्दे
के पीछे बातचीत की खबरें भी सामने आई हैं, हालांकि
हर किसी ने इस जिम्मेदारी में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
अब बात करते हैं मौजूदा हालात की। व्हाइट-बॉल क्रिकेट
में Gautam Gambhir
का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उनके कार्यकाल में
भारत ने ICC और ACC की ट्रॉफियां जीतीं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट
में, खासकर SENA देशों के खिलाफ, टीम
का प्रदर्शन कमजोर रहा है।
गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन यह तय नहीं है कि वह टेस्ट टीम के
कोच बने रहेंगे या नहीं। BCCI के अंदर अब भी यह बहस जारी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27
के बाकी नौ टेस्ट मैचों के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी
जाए या नहीं।
दोस्तों आपको क्या लगता है टीम इंडिया का अगला कोच किसे होना चाहिए। अपनी राय हमें कमेंट करके जरुर दीजिएगा और ऐसे ही रोमांचक आर्टिकल के लिए हमारे चैनल स्पोर्ट्स गलियारा को फॉलो जरुर कर लीजिएगा

एक टिप्पणी भेजें