BCCI ने लिया बड़ा फैसला गौतम गंभीर OUT! ये खिलाड़ी बना टीम इंडिया का नया कोच, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप


दोस्तों बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए गौतम गंभीर को हटाकर टीम इंडिया के अगले कोच को लेकर फैसला कर लिया है। जी हां दोस्तों, इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि

आखिर टीम इंडिया का अगला कोच कौन बनने वाला है और इसके पीछे क्या बड़ी वजहें छिपी हैं।

पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट के अंदरूनी गलियारों में काफी हलचल देखने को मिली है।
व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में टीम ने ट्रॉफियां जरूर जीती हैं, लेकिन रेड-बॉल यानी टेस्ट क्रिकेट में जो नतीजे आए हैं, उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

कुछ फैसले ऐसे रहे हैं, जिन्होंने खिलाड़ियों को चौंका दिया। ड्रेसिंग रूम का माहौल भी पहले जैसा स्थिर नहीं दिख रहा। कई सीनियर और युवा खिलाड़ियों को लगने लगा है कि अब उनकी जगह पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। पहले जहां खिलाड़ियों को लंबा मौका मिलता था, अब वहां अचानक लिए गए फैसलों ने अनिश्चितता बढ़ा दी है।

अब बोर्ड के भीतर भी मंथन चल रहा है क्या सभी फॉर्मेट्स के लिए एक ही कोच सही है?
या फिर टेस्ट और व्हाइट-बॉल के लिए अलग-अलग कोच होने चाहिए?

आने वाला टी20 वर्ल्ड कप इस पूरे मामले में बेहद अहम है, क्योंकि उसके बाद ही बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, कुछ पुराने दिग्गजों से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरें भी सामने आई हैं, हालांकि हर किसी ने इस जिम्मेदारी में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

अब बात करते हैं मौजूदा हालात की। व्हाइट-बॉल क्रिकेट में Gautam Gambhir का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उनके कार्यकाल में भारत ने ICC और ACC की ट्रॉफियां जीतीं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में, खासकर SENA देशों के खिलाफ, टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

पिछले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में करारी हार के बाद,
बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी VVS Laxman से अनौपचारिक बातचीत की। मकसद था यह जानना कि क्या वह रेड-बॉल टीम की कोचिंग में रुचि रखते हैं। हालांकि लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी भूमिका से संतुष्ट हैं।

गंभीर का कॉन्ट्रैक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन यह तय नहीं है कि वह टेस्ट टीम के कोच बने रहेंगे या नहीं। BCCI के अंदर अब भी यह बहस जारी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के बाकी नौ टेस्ट मैचों के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी जाए या नहीं।

राहुल द्रविड़ के दौर के मुकाबले मौजूदा ड्रेसिंग रूम को ज्यादा अस्थिर माना जा रहा है। द्रविड़ के समय खिलाड़ियों की भूमिकाएं साफ थीं और उन्हें खुद को साबित करने के लिए पूरा वक्त मिलता था। Shubman Gill को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जाना इसी सोच का बड़ा उदाहरण माना जा रहा है।

बीसीसीआई आमतौर पर बड़े फैसले लेने में समय लेता है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद IPL का लंबा दौर होगा, और इसी दौरान बोर्ड के पास सोचने-समझने का पूरा वक्त रहेगा। आने वाले दो महीने
भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद अहम होने वाले हैं।

दोस्तों आपको क्या लगता है टीम इंडिया का अगला कोच किसे होना चाहिए। अपनी राय हमें कमेंट करके जरुर दीजिएगा और ऐसे ही रोमांचक आर्टिकल के लिए हमारे चैनल स्पोर्ट्स गलियारा को फॉलो जरुर कर लीजिएगा

0/Post a Comment/Comments