भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शुक्रवार, 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। भारतीय टीम में तीन बदलाव देखने को मिले, जहां शुभमन गिल के चोटिल होने के चलते संजू सैमसन को सीरीज में पहली बार प्लेइंग इलेवन में मौका मिला।
संजू सैमसन ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की और तीसरी गेंद पर खाता खोला। इसके बाद दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मार्को यानसेन की गेंद पर छक्का जड़ दिया। यही छक्का उनके लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे कर लिए।
इस मैच से पहले संजू को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिर्फ 5 रन की जरूरत थी और उन्होंने इसे बिना किसी दबाव के हासिल कर लिया। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 1000 रन पूरे करने वाले कुल 14वें भारतीय बल्लेबाज और तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए।
टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन:
- एमएस धोनी - 98 (मैच) - 1617 (विकेटकीपर के तौर पर रन) - 1617 (कुल रन)
- ऋषभ पंत - 64 (मैच) - 996 (विकेटकीपर के तौर पर रन) - 1209 (कुल रन)
- संजू सैमसन - 35 (मैच) - 706 (विकेटकीपर के तौर पर रन) - 1033 (कुल रन)
संजू एमएस धोनी और ऋषभ पंत के बाद तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि कि संजू ने अपने सभी 1000 रन विकेटकीपर की भूमिका में नहीं बनाए हैं।
संजू की पारी की बात करें तो इस मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों में 37 रन जोड़कर पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा के साथ 34 गेंदों में 63 रन की साझेदारी कर टीम को पारी में तेज शुरुआत दिलाई।
टीमें इस मैच के लिए
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
एक टिप्पणी भेजें