शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुधवार (24 दिसंबर) को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के मुकाबले में झारखंड के लिए तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में बतौर भारतीय दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा।
किशन ने 33 गेंदों में शतक पूरा किया, यह लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़ा गया चौथा सबसे तेज शतक भी है। बता दें कि इस दिन ही बिहार के साकिबुल गनी ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक बनाया और सबसे तेज लिस्ट ए शतक बनाने वाले भारतीय बने।
लिस्ट ए इतिहास में इन दोनों से तेज शतक जेक फ्रेजर-मैकगर्क (29 गेंद) और एबी डिविलियर्स (31 गेंद) ने ही जड़े हैं।

एक टिप्पणी भेजें