India vs Australia 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। हेजलवुड ने अपने कोटे के चार ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।
मिचेल स्टार्क की बराबरी की
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हेजलुवड संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। हेजलवुड के अब 60 मैच की 59 पारियों में 79 विकेट हो गए हैं, वहीं इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके मिचेल स्टार्क के नाम 65 पारियों में 79 विकेट दर्ज हैं। 131 विकेट के साथ एडम जाम्पा पहले नंबर पर काबिज हैं।

एक टिप्पणी भेजें