India vs Australia 2nd T20I Highlights: जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की बेहतरीन गेंदबाजी और कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) के की तूफानी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 4 विकेट से हरा दिया।
इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें की 17 साल बाद मेलबर्न में कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच हारा है, आखिरी बार यहां ऑस्ट्रेलिया 2008 में जीता था।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत तूफानी रही और मार्श- ट्रैविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। टॉप स्कोरर रहे मार्श ने 26 गेंदों में 46 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के जड़े, वहीं हेड ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके अलावा जोश इंग्लिस ने 20 गेदों में 20 रन बनाए। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।

एक टिप्पणी भेजें