पथुम निसांका ने खुद तोड़ा अपनी Century का सपना, छक्का जड़कर पैर पर मारी कुल्हाड़ी; देखें VIDEO

 


Pathum Nissanka Video: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 (Pakistan T20I Tri-Series 2025) का पांचवां मुकाबला बीते मंगलवार, 25 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ (SL vs ZIM T20I) 58 गेंदों पर 98 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब पथुम निसांका ने बाउंड्री पार छक्का मारा, लेकिन इसके बाद वो मायूस हो गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना श्रीलंका की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। जिम्बाब्वे के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा कर रहे थे जिनकी तीसरी गेंद पर पथुम निसांका ने पुल शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट की तरफ छक्का मारा। ये एक बेहद ही शानदार शॉट था, लेकिन जैसे ही निसांका ने गेंद को उड़ते हुए बाउंड्री के बाहर जाते देखा, उनका चेहरा उतर गया।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पथुम निसांका इस छक्के के साथ 98 रनों के स्कोर तक पहुंचे थे और इसी के साथ श्रीलंका ने 147 रनों का लक्ष्य हासिल करके मैच भी खत्म कर दिया था। यानी पथुम निसांका जो कि इस मुकाबले में सेंचुरी ठोक सकते थे, वो वैसा नहीं कर पाए। यही वज़ह है कैमरे में पथुम निसांका का मायूस चेहरा कैद हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बात करें अगर रावलपिंडी में हुए इस मुकाबले के बारे में तो जिम्बाब्वे ने वहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सिकंदर रज़ा (37), रयान बर्ल (37*), और ब्रायन बेनेट (34) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए।

इसके जवाब में श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 58 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 98 रन बनाए, वहीं कामिल मिशारा ने 12 और कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली। इनके दम पर टीम ने 16.2 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से बड़ी जीत प्राप्त की।

ये भी जान लीजिए कि पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज 2025 में ये श्रीलंका की पहली जीत है, वो पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ सबसे नीचे तीसरे पायदान पर है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे ने 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार का सामना करके दूसरा और पाकिस्तान ने 3 मैचों में 3 जीत हासिल करके पहले पायदान पर कब्जा जमा रखा है।

0/Post a Comment/Comments