रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को ऐसा ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला जिसे क्रिकेट फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे। सर्विसेज़ और असम के बीच खेले जा रहे मैच के पहले दिन कुल 25 विकेट गिरे, जिसमें दो-दो हैट्रिक और पांच विकेट की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख पलट दिया। राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी रियान पराग ने इस मुकाबले में गेंद से कमाल दिखाया।
असम के तिनसुकिया ज़िले में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप सी मुकाबले के पहले दिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। शनिवार (25 अक्टूबर) को सर्विसेज़ और असम के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहले ही दिन 25 विकेट गिर गए, जिससे मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया। दिन के अंत तक असम की टीम दूसरी पारी में 51 रनों की बढ़त तो हासिल कर चुकी थी, लेकिन 5 विकेट खो चुकी थी, जिसमें स्टार बल्लेबाज रियान पराग भी शामिल थे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान डेनिश दास की टीम ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए, जिसके बाद रियान पराग ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच में हैट्रिक का सिलसिला शुरू हुआ।

एक टिप्पणी भेजें