Ravindra Jadeja vs John Campbell: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के समय तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं औऱ अभी भी वो भारत के पहली पारी के स्कोर से 18 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 173 रन से आगे खेलने उतरी और लंच से पहले उन्होंने शतकवी जॉन कैम्पबेल का विकेट गंवाया।
चौथे दिन वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही और जॉन कैंपबेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। कैंपबेल ने 199 गेंदों में 115 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके रूप में वेस्टइंडीज को पहले सत्र में एकमात्र झटका लगा। जडेजा की गेंद पर कैंपबेल ने रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की लेकिन वो पूरी तरह से चूक गए।
गेंद सीधा उनके पैड्स पर जा लगी और जडेजा ने बिना अंपायर की तरफ देखे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया। जडेजा अंपायर की तरफ बिना देखे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास पहुंच गए थे और आखिरकार जडेजा की आत्मविश्वास से भरी अपील देखकर उन्हें भी उंगली उठानी पड़ी। इसके बाद कैंपबेल ने रिव्य़ू लिया लेकिन वो अपने साथ-साथ रिव्यू भी ले गए। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें