नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रांति गौड़ का जादू देखने को मिला। मैच की शुरुआत में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को बोल्ड कर दिया। गेंद जैसे ही स्टंप्स से टकराई, क्रांति की जबरदस्त गर्जन ने पूरे स्टेडियम को झकझोर दिया।
गुरुवार(30 अक्टूबर) को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत की गेंदबाज़ क्रांति गौड़ ने ऐसा पल बना दिया जिसे लंबे वक्त तक भुलाया नहीं जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली के विकेट के साथ पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत की ऊर्जा से गूंज उठा। मैच की शुरुआत में ही जब हीली महज़ 5 रन बनाकर पिच पर सेट होने की कोशिश कर रही थीं, तभी पारी का 6वां ओवर डाल रही क्रांति ने एक शानदार डिलीवरी फेंकी जो सीधी स्टंप्स में जा घुसी। हीली हैरान रह गईं, और भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
हीली के आउट होते ही क्रांति गौड़ ने ग़ज़ब का जोश दिखाया। उन्होंने हवा में दोनों हाथ उठाकर ऐसी गर्जी की, जैसे मैदान पर बिजली गिरी हो। उनके इस सेलिब्रेशन ने दर्शकों में रोमांच भर दिया और साथी खिलाड़ियों का मनोबल कई गुना बढ़ा दिया। यह विकेट सिर्फ एक बल्लेबाज़ का नहीं, बल्कि एक कप्तान का था और इसलिए इसका असर पूरे मैच के मूड पर दिखा।

एक टिप्पणी भेजें