Shreyas Iyer Catch: भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले (IND vs AUS 3rd ODI) में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी (Alex Carey) का एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। गौरतलब है कि श्रेयस के इस कैच ने भारतीय फैंस को महान कपिल देव के 1983 वर्ल्ड कप फाइनल के कैच की याद दिला दी जिस वज़ह से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, दरअसल ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 34वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर हर्षित राणा करने आए थे जिनकी चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी ने मिस टाइम शॉट खेलकर बॉल को हवा में उड़ा दिया। इसके बाद होना क्या था, गेंद को हवा में देखकर श्रेयस ने बैकवर्ड पॉइंट्स से बॉल की दिशा में तेजी से दौड़ लगाई और आखिरी में डाइव लगाते हुए एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा।
जान लें कि श्रेयस का ये कैच बिल्कुल वैसा ही था जैसा कि साल 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में कपिल देव ने विव रिचर्ड्स का कैच पकड़ा था। ये भी जान लीजिए कि ये कैच पकड़ने के बाद श्रेयस चोटिल हो गए थे और काफी दर्द में दिखे थे। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से श्रेयस के सर्वश्रेष्ठ का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें