विल यंग बने सुपरमैन... हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा हैरी ब्रूक का बवाल कैच; देखें VIDEO

 


Will Young Catch Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान हैरी ब्रूक (Harry Brook) बुधवार, 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 2nd ODI) में 34 गेंदों पर सिर्फ 34 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि इस मुकाबले में विल यंग (Will Young) ने हवा में एक कमाल की डाइव लगाकर हैरी ब्रूक का बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की इनिंग के 24वें ओवर में देखने को मिला। कीवी टीम के लिए ये ओवर खुद कप्तान मिचेल सेंटनर करने आएं थे जिन्होंने ओवर का दूसरा गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डिलीवर करके इंग्लिश कैप्टन को फंसाया। यहां हैरी ब्रूक कट शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे जिसकी कोशिश में ही वो गलती कर बैठे।

जान लें कि हैरी ब्रूक ने पॉइंट रीजन की तरफ एक तेज शॉट मारा था जहां कीवी टीम के लिए विल यंग तैनात थे। इसके बाद होना क्या था, इस 32 वर्षीय कीवी खिलाड़ी ने गेंद को हवा में देखकर अपनी बाईं और कूद लगाई और हवा में ही एक हाथ से गेंद लपक शानदार कैच पूरा कर लिया। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से विल यंग के कैच का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो हैमिल्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने इंग्लिश टीम को 175 रनों पर ऑल आउट किया। इंग्लैंड के लिए कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका, वहीं सबसे ज्यादा रन जेमी ओवरटन (28 गेंदों पर 42 रन) ने बनाए।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र (54 रन) और डेरिल मिचेल (56* रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 33.1 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य हासिल किया और आसानी से ये मुकाबला 5 विकेटों से जीता। इसी के साथ उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

0/Post a Comment/Comments