Mohammed Siraj Bowled Shai Hope Video: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के चौथे दिन, सोमवार, 13 अक्टूबर को भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने वेस्टइंडीज के अनुभवी बल्लेबाज़ शाई होप (Shai Hope) को बोल्ड करके आउट किया। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग के 84वें ओवर में देखने को मिली। टीम इंडिया के लिए ये ओवर मोहम्मद सिराज करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद ऑफ स्टंप के बाहर एक इनस्विंगर डिलीवर किया। जान लें कि ये गेंद पिच से टकराने के बाद तेजी से बल्लेबाज़ की तरफ गया जिसकी वज़ह से शाई होप पूरी तरह हैरान रह गए और आखिर में बोल्ड होते हुए आउट हुए।
BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से मोहम्मद सिराज की इस गेंद का वीडियो साझा किया है जिसमें आप देख सकते हो कि भारतीय गेंदबाज़ की रफ्तार से चकमा खाने के बाद शाई होप दंग रह जाते हैं और आउट होने के बाद घुटने पर बैठ जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें