NZ vs ENG 2nd ODI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार, 29 अक्टूबर को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 33.1 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए हैमिल्टन के मैदान पर मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को सिर्फ 36 ओवर में 175 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर इंग्लिश टीम के 4 विकेट झटके। उनके अलावा नाथन स्मिथ ने 2 विकेट, वहीं जैकब डफी, जैकारी फॉल्कस, मिचेल सेंटनर, और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
बात करें अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की तो जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जो रूट ने 25 रन, हैरी ब्रूक ने 34 रन, जैकब बेथेल ने 18 रन और सैम करन ने 17 रनों की पारी खेली।

एक टिप्पणी भेजें