India vs Australia ODI: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) और जोश इंग्लिस (Josh Inglis) भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमन (Matthew Kuhnemann) औऱ जोश फिलिप (Josh Philippe) को टीम में शामिल किया गया है।
जाम्पा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, वहीं इंग्लिस अभी पिंडली की चोट से नहीं उभर पाए हैं। ऐसे में फिलिप पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे मैच में विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। फिलिप ने 2021 से कोई वनडे मैच नहीं खेलना है। एडिलेड में होने वाले दूसरे मैच में भी इंग्लिस नहीं खेलेंगे, सिडनी में 25 अक्टूबर को होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे के लिए उनके फिट होने की उम्मीद है। हालांकि एलेक्स कैरी दूसरे वनडे में वापसी करेंगे, जो शेफील्ड शील्ड खेलने के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे।
बता दें कि कुहनेमन ने पिछले तीन साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, उन्होंने अपने करियर में खेले गए सभी चार वनडे 2022 में श्रीलंका में खेले थे।

एक टिप्पणी भेजें