CWC25: फोएबे लिचफील्ड ने ठोका शतक, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के सामने 339 रन का मजबूत लक्ष्य


 ICC Women's World Cup, Semifinal, India Women vs Australia Women: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (30 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और फोएबे लिचफील्ड के शानदार शतक की बदौलत 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत थोड़ी धीमी रही और कप्तान एलिसा हीली महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि इसके बाद फोएबे लिचफील्ड और एलिसे पेरी ने दूसरे विकेट के लिए 155 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

फोएबे लिचफील्ड ने 93 गेंदों में 17 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 119 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं एलिसे पेरी ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 77 रन जोड़े। इसके अलावा एशले गार्डनर ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 45 गेंदों में 63 रन ठोके, जिससे टीम ने 49.5 ओवर में 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत के लिए दीप्ति शर्मा और श्री चरनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 सफलता मिली।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत महिला (प्लेइंग XI): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरानी, ​​रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग XI): फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शट।

0/Post a Comment/Comments